Sunday, November 4, 2012

मां और उनकी बचपन की सहेली

कल अस्पताल में मां से मिलने के लिए उनकी बचपन की सहेली आईं। मां अपनी सहेली से बातचीत करते हुए बड़ी खुश थीं। हों भी क्यों न, आखि र39 साल बाद अपनी स्कूल फ्रेंड रत्ना मेठी से मिल रही थीं। अभी पिछले दिनों मेरे ननिहाल से उन्होंने मम्मी का नंबर लिया और उनसे मिलने की इच्छा जताई। शादी के बाद आंटी जयपुर थीं और मम्मी राजगढ़, इसलिए उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। अब जैसे ही उन्हें पता चला कि वे आजकल जयपुर में हैं तो अस्पताल में ही उनसे मिलने चलीं आईं। अच्छा लगा उनकी बचपन की बातचीत सुनकर।

Sunday, October 14, 2012

कांग्रेस के कुछ आत्मघाती बयान

कांग्रेस के कुछ आत्मघाती बयान मैं सोनिया जी के लिए जान तक दे दूंगा- सलमान खुर्शीद, केंद्रीय कानून मंत्री केजरीवाल को तो मैं 'देख लूंगा' -सलमान खुर्शीद, केंद्रीय कानून मंत्री पैसे पेड़ पर नही उगते- मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री पूरे देश मे बलात्कार हो रहे हैं- सोनिया गांधी, अध्यक्ष यूपीए भारत 'बनाना रिपब्लिक' है- रॉबर्ट वाड्रा यूपी के लोग भिखारी होते है- राहुल गांधी पंजाब के 70% युवा नशेड़ी है- राहुल गांधी 90% बलात्कार तो लड़की की मर्जी से होते है.- धरम वीर गोयत, प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस पुरानी पत्नी में वो मजा नहीं रहता- श्रीप्रकाश जयसवाल, केंद्रीय कोयला मंत्री आर.एस.एस आतंकी संगठन है इसमें लोगो को आतंकवादी और देशद्रोही बनाया जाता है -दिग्विजय सिंह बलात्कार तो हर जगह होता है - रेणुका चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंदिर से ज्यादा अहम है शौचालय - जयराम रमेश, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बोफोर्स की ही तरह कोयला घोटाला को भी जनता भूल जाएगी -सुशिल कुमार शिंदे, केंद्रीय गृहमंत्री सूचना का अधिकार का दुरुपयोग रोका जाए- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह