Thursday, June 10, 2010

रूठने से बढती है सुंदरता

कोई भी क्रीम लगाने से आदमी गोरा नहीं होता सुंदर बनना है तो औरतों को रुठना आना चाहिए क्‍योंकि अपन के धर्मेंद्रजी कह कर गए हैं कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है। इसलिए अब क्रीम की कंपनियां अपनी मार्केटिंग में इस फार्मूले का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

यह तो इकलौता गाना है अपन को और भी बहुत सारे गाने समझ नहीं आते।
जैसे एक गाना है ओ हसीना जुल्‍फों वाली। अपन सच बता रहे हैं आज तक अपन ने कोई गंजी लडकी नहीं देखी।
पोस्‍ट छोटी है, पर काम की है बस यूं समझ लीजिए महीनों का गेप हो गया तो लिखने की आदत खत्‍म हो गई। आठ महीने के अंतराल के बाद लिखा है पर अब आपको दनादन पोस्‍ट मिलती रहेंगी।


खूब सारी शिकायते थीं मुझसे
बहुत सारे शुभचिंतक साथियों ने मुझे खूब मेल भेजे। कई लोगों ने सामने ही टोक दिया। किसी ने लिखा शादी के बाद ब्‍लॉग का समय बीवी को दे दिया। यहां तक हुआ कि एक मित्र ने तो मजाक में मेरे ब्‍लॉग की तीये की बैठक तक का आयोजन वाला मेल ही मुझे भेज दिया। पर अब आपकी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सुन रहे हो न दीपू, संदीप और सुधाकरजी।

9 comments:

संजय भास्‍कर said...

अब आपकी शिकायतें दूर हो जाएंगी

Udan Tashtari said...

माईक्रो पोस्ट लिख कर इतनी लम्बी शिकायत दूर करने की फिराक में हो...गलत बात!! :)

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

माइक्रो व्यंग्य अच्छा लगा.....

निर्मला कपिला said...

अच्छा???????????? अभी इस मन्त्र को आजमाते हैं धन्यवाद्

Kuldeep Saini said...

agar haseena rooth gayi to hum badsoorat ho jaayenge to formula thoda riski hai janab. post ke liye thanks. kabhi ekkavitaa.blogspot.com par bhi padharne ka kast kare

अविनाश वाचस्पति said...

फिल्‍मों में तो और भी कई नुस्‍खे मिलेंगे। जरूर बतलाना

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा said...

welcome back

Dileepraaj Nagpal said...

Arrrr Suna To Nahi Tha Per Padh Liya Aur Thanks Jee Aapne Meri Soyi Rooh Ko Bhi Jaga Diya. Aapke Liye Likha Tha Per Maheenon Hue Kuch Nahi Likh Paya. Abhi Likhta Hun, Dua Hai Ki Poora Ho Aur Chaap Bhi Dun... :)

गरिमा सिंह said...

khubsurti ka naya formula batane ke liye shukriya, samay aane par jarur try karange...vaise ladkiyan aapni shadi par hi jayada khubsurat dikhna chahti hain ...to ruthi-ruthi dulhan sabko pasand aayegi kya...