Saturday, August 14, 2010

वाह रे झंडू बाम

झंडू फार्मेस्‍यूटिकल कंपनी की एक दवा है झंडू बाम। जुकाम, सर्दी और सिरदर्द में काम आती है। बचपन में दूरदर्शन देखते थे तो एक विज्ञापन आता था पी‍डाहारी बाम झंडू बाम। बाद में बेरोजगारी के दिनों में इंडिया टुडे के आखिरी पेज पर विज्ञापन होता था आज एक बाम तीन काम झंडू बाम।
पर अब तीस के हुए तो लगा कि ये बचपन के दिनों में ये जो झंडू बाम होती थी अब एक फ्रेज हो गई है। दबंग फिल्‍म का एक गाना है।
मुन्‍नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, ले झंडूबाम हुई डार्लिंग तेरे लिए। ये गाना मैं कई बार‍ सुन चुका हूं। हां अभी देख नहीं पाया पर सुना है कि सल्‍लू ने अपनी भाभी मलाइका अरोडा के साथ इस गाने पर डांस किया है।
पर ललित पंडित का लिखा ये गाना हिंदी के इतिहास में एक नई फ्रेज के लिए जाना जाएगा। जिंदगी झंडूबाम हो गई, ये शब्‍द में हम कॉलेज के दिनों में हम भी इस्‍तेमाल किया करते थे। आज सुबह एक एसएमएस में भी यह शब्‍द मैंने पढा।
सोचा इस झंडूबाम पर आपना भी ध्‍यान आकर्षित किया जाए।