Thursday, July 31, 2008

एक नजर ब्लास्ट से जुड़े कार्टून्स पर


























































बेंगलूर में और अहमदाबाद में ब्लास्ट के बाद मुंबई से प्रकाशित होने वाले मिड डे में छपे कार्टून्स यहां एक साथ लगाए जा रहे हैं। (साभार मिड डे)





Tuesday, July 29, 2008

वाह रे चुतियापा !

शुरुआत में यह शब्द पढ़कर आपको निराशा हो सकती है। पर आजकल जिंदगी में यही चल रहा है। रोज-रोज की भागदौड़ और बिना बे्रक के नौकरी में शायद एक यही शब्द है चुतियापा, जो रोज-रोज करना होता। लेकिन हर रोज पहले दिन से अलग और उससे कहीं बेहतर। यह सब जरूरी है अगले दिन सकुशल ऑफिस आने के लिए। हो सकता है मेरी तरह दूसरे लोग भी इसे फील करें, लेकिन शायद अब तक लिख न पाए हों। पांच-छह साल तक रोज-रोज वही सिंगल-डीसी, कॉलम-दो कॉलम कर करके कई बार लगता है कि ये क्या कर रहे हैं। जवाब वही चुतियापा! बहुत दिन हो गए, ऑफिस में काम करके सिर इतना पक जाता है कि न ब्लॉग लिखने की हिम्मत होती है न पढ़ने की। पूरा जुलाई बीत गया, एक वीडियो पोस्ट करने के अलावा मैं ब्लॉग के लिए ही समय नहीं दे पाया। कई बार लगता है कि ब्लॉग पर भी चुतियापा शुरू हो गया है। हमारे भाई लोग इतने आ गए हैं, कि शुरुआती दिनों में जो अच्छी अच्छी बातें थी, उनकी जगह आपकी टीका-टिप्पणी और दुकानदारी ने ले ली है। ब्लॉग पर मीडिया की खबरों में जयपुर का नाम आते ही मुझे घूरने लगते हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि ब्लॉग किस चिडि़या का नाम है। और डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट फलां फलां डॉट कॉम में तेरी फोटो देखी और तू क्या क्या लिखता है टाइप की बात पूछते हुए आ जाते हैं। वो तो शुक्र है कि अब जयपुर में कम से कम 25 ब्लॉगर्स हो गए हैं। खैर ये तो हुआ ब्लॉग न लिखने का कारण आज का चुतियापा यहीं खत्म शुरुआत पर दिल की बातें यूं ही जारी रहेंगीशुक्रिया

Saturday, July 12, 2008

देखिए चीन में ट्रेन की सैर !

मेरे एक दोस्त ने मुझे चीन में ट्रेन के सफर का नायाब वीडियो भेजा था। मुझे लगता है कि आप भारतीयों और भारतीय रेल को पानी पी पीकर गरियाते हैं तो कम से कम एक बार यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। अगर आप यह वीडियो नहीं देख पा रहे हैं तो सीधे बात यह कि आप चीन में ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे के सामने कतार में खड़े हो जाएं। स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल आपको धकेल धकेल कर ट्रेन के अंदर तक पहुंचा देगा।

लीजिए यह वीडियो देखिए