Saturday, November 24, 2007
बधाई हो अपन का अलवर भी टॉप पॉल्यूटेड सिटीज में
अभी अपन एक मित्र के भाई की शादी में फरीदाबाद गए। यूं तो दिल्ली में नौकरी के दौरान ऑफ वाले दिन फरीदाबाद खूब गया हूं, एक दीदी रहती थीं वहां तो आना-जाना लगा रहता था, पर ये जाना कुछ अलग था। अब बैण्ड दूसरी शिफ़ट में थी तो अपन को जैसे भी रात के दस बजाने थे और बारात शाम को तीन बजे ही पहुंच गई।
अपन अलवर से बारात में गए थे और ठाले बैठे बाराती लोग टाइम पास करने के लिए ताश पीट रहे थे, यूं बडे शहर में बारात जाती है तो ऐसा कम ही दिखता है, अमूमन लोग घूमने फिरने निकल पडते हैं।
अपन तो देर से उठने के आदी हो गए हैं और बारात के चक्कर में उस दिन सुबह जल्दी उठ गए तो नींद आ रही थी पर बाकी लोगों को ताश पीटते देखा तो दिमाग में यह बात आई की लोग यहां क्यूं बैठे हैं। अपन ने कहा भाई यहां कमरे में बैठकर क्या कर रहे हो जाओ जारा मार्केट घूमो फिरो। पर अचानक एक साथ एक ही जवाब आया बाहर पॉल्युशन बहुत है। (आमतौर पर बारात में सहमति बनना न के बराबर होती है, बारात में ज्यादा जाने वाले इस बात से परिचित होंगे।)
तो पॉल्युशन का नाम छिडते ही अपनी टयूबलाइट जली कि देश का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है। एक को समझदार समझकर पूछा तो बोला अहमदाबाद ही होगा। अपन से रहा नहीं गया, जोश जोश में कह दिया भाई अहमदाबाद से एक बार गुजरा हूं इतना बुरा नहीं है, हो न हो कानपुर ही होगा सबसे प्रदूषित। बस लग गई सौ रुपए की शर्त, मैंने कहा कि अहमदाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित नहीं हो सकता भले ही कुछ हो जाए।
अब शर्त के डिसिजन के लिए तय हुआ कि नेट पर किसी से पूछकर बताया जाए कि टॉप टेन शहर कौनसे हैं। वहीं से बैठकर नेट पर संभावित विराजे हो सकने वाले दो लोगों को फोन लागाया, लेकिन उन्होंने असमर्थता जता दी कि भई पूरी लिस्ट नहीं मिल रही।
तो तय हुआ कि अगली शादी में इसकी पार्टी उडाई जाएगी। बारात से अब अपन आकर जुट गए लिस्ट ढूंढने में। अब मिली है तो अपनी तो सांसे ही थम गई लिस्ट देखकर कि कमबख्त अपना अलवर तो फरीदाबाद से भी तीन पायदान ऊपर है और सातवे नंबर पर विराज रहा है। पंजाब का गोबिंदगढ शहर देश का सबसे प्रदूषित शहर है।
बस रहा नहीं गया अपन से आप सभी से यह जानकारी शेयर करे बिना, लिख मारा पूरा एक पेज।
आपको हुई असुविधा के लिए खेद,लेकिन इस धूआंधार जानकारी को दूसरों को पढाएं और अपना मार्गदर्शन करें।
पूरी लिस्ट नीचे चस्पा कर दी गई है, अपना शहर देखकर चिंतित हो जाएं और अपने परिचितों को भी बताएं।
धन्यवाद
जय फरीदाबाद जय शर्त जय अलवर
The list of cities and their pollution level :
Order City RSPM Annual average concentration during 2005 (Res. Areas)
1 Gobindgarh 250
2 Ludhiana 232
3 Raipur 192
4 Lucknow 186
5 Kanpur 178
6 Jalandhar 175
7 Alwar 160
8 Jharia 156
9 Dehradun 150
10 Faridabad 148
11 Agra 147
12 Ahmedabad 134
13 Vapi 134
14 Solapur 129
15 Jamnagar 129
16 Indore 126
17 Ankaleshwar 126
18 Satna 124
19 Surat 124
20 Dhanbad 121
21 Bhilai 118
22 Delhi 115
23 Howrah 113
24 Guwahati 112
25 Kolkata 110
Note :- The data of Jharia is of industrial area and data of
Agra is of Taj Mahal (Sensitive area)
(खबर तो बुरी है पर बधाई इसलिए कि अलवर कहीं तो टॉप टेन में है, अलवरवासियों से माफी के साथ )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
बॉस बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रेला है कि अपन का रायपुर टॉप थ्री में है!!
so we are happy now. thank god we r in jaipur. kuch bhi ho east or west pink city is the best.
aur aapka mind to bassssssss kya kahe. kahi bhi shant nahi raheta hai. ab jab shaadi mai thai to enjoy karna tha lakin nahi news angle to nas nas mai bas chuk ahai na ab . so keep going. waise bhi good n bad habbits die hard.
Shri man gi aapki ye list galt hai kon visvas karga ki ALWAR DELHI se pulluted hai.Main aapko sahi list deta ho joki Central Pollution Control Board and State Pollution Control Boards dura banai gai hai.
1 Jharia
2 Ludhiana
3 Khanna
4 Delhi
5 Ghaziabad
6 Kanpur
7 Gobindgarh
8 Lucknow
9 Amritsar
10 Gwalior
11 Firozabad
12 Kolkata
13 Agra
14 Indore
15 Ranchi
16 Jamshedpur
17 Sindri
18 Jodhpur
19 Asansol
20 Allahabad
21 Alwar
22 Jaipur
23 Nahan
24 Jalandhar
25 Jabalpur
26 Anpara
27 Jhansi
28 Bangalore
29 Paonta Sahib
30 Korba
31 Bhopal
32 Angul
33 Howrah
34 Dewas
35 Bhilai Nagar
36 Navi Mumbai
37 Mumbai 109
38 Thoothukudi
39 Hubli-Dharwad
40 Ramagundam
41 Jamnagar
42 Rourkela
43 Rajkot
44 Nagda
45 Talcher
46 Golaghat
47 Naya Nangal
48 Nagpur
49 Nalgonda
50 Visakhapatnam
Post a Comment