
अभी अपन एक मित्र के भाई की शादी में फरीदाबाद गए। यूं तो दिल्ली में नौकरी के दौरान ऑफ वाले दिन फरीदाबाद खूब गया हूं, एक दीदी रहती थीं वहां तो आना-जाना लगा रहता था, पर ये जाना कुछ अलग था। अब बैण्ड दूसरी शिफ़ट में थी तो अपन को जैसे भी रात के दस बजाने थे और बारात शाम को तीन बजे ही पहुंच गई।
अपन अलवर से बारात में गए थे और ठाले बैठे बाराती लोग टाइम पास करने के लिए ताश पीट रहे थे, यूं बडे शहर में बारात जाती है तो ऐसा कम ही दिखता है, अमूमन लोग घूमने फिरने निकल पडते हैं।
अपन तो देर से उठने के आदी हो गए हैं और बारात के चक्कर में उस दिन सुबह जल्दी उठ गए तो नींद आ रही थी पर बाकी लोगों को ताश पीटते देखा तो दिमाग में यह बात आई की लोग यहां क्यूं बैठे हैं। अपन ने कहा भाई यहां कमरे में बैठकर क्या कर रहे हो जाओ जारा मार्केट घूमो फिरो। पर अचानक एक साथ एक ही जवाब आया बाहर पॉल्युशन बहुत है। (आमतौर पर बारात में सहमति बनना न के बराबर होती है, बारात में ज्यादा जाने वाले इस बात से परिचित होंगे।)
तो पॉल्युशन का नाम छिडते ही अपनी टयूबलाइट जली कि देश का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है। एक को समझदार समझकर पूछा तो बोला अहमदाबाद ही होगा। अपन से रहा नहीं गया, जोश जोश में कह दिया भाई अहमदाबाद से एक बार गुजरा हूं इतना बुरा नहीं है, हो न हो कानपुर ही होगा सबसे प्रदूषित। बस लग गई सौ रुपए की शर्त, मैंने कहा कि अहमदाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित नहीं हो सकता भले ही कुछ हो जाए।
अब शर्त के डिसिजन के लिए तय हुआ कि नेट पर किसी से पूछकर बताया जाए कि टॉप टेन शहर कौनसे हैं। वहीं से बैठकर नेट पर संभावित विराजे हो सकने वाले दो लोगों को फोन लागाया, लेकिन उन्होंने असमर्थता जता दी कि भई पूरी लिस्ट नहीं मिल रही।

तो तय हुआ कि अगली शादी में इसकी पार्टी उडाई जाएगी। बारात से अब अपन आकर जुट गए लिस्ट ढूंढने में। अब मिली है तो अपनी तो सांसे ही थम गई
लिस्ट देखकर कि
कमबख्त अपना अलवर तो फरीदाबाद से भी तीन पायदान ऊपर है और सातवे नंबर पर विराज रहा है। पंजाब का गोबिंदगढ शहर देश का सबसे प्रदूषित शहर है। बस रहा नहीं गया अपन से आप सभी से यह जानकारी शेयर करे बिना, लिख मारा पूरा एक पेज।
आपको हुई असुविधा के लिए खेद,लेकिन इस धूआंधार जानकारी को दूसरों को पढाएं और अपना मार्गदर्शन करें।
पूरी लिस्ट नीचे चस्पा कर दी गई है, अपना शहर देखकर चिंतित हो जाएं और अपने परिचितों को भी बताएं।
धन्यवाद
जय फरीदाबाद जय शर्त जय अलवर
The list of cities and their pollution level : Order City RSPM Annual average concentration during 2005 (Res. Areas)
1 Gobindgarh 250
2 Ludhiana 232
3 Raipur 192
4 Lucknow 186
5 Kanpur 178
6 Jalandhar 175
7 Alwar 160
8 Jharia 156
9 Dehradun 150
10 Faridabad 148
11 Agra 147
12 Ahmedabad 134
13 Vapi 134
14 Solapur 129
15 Jamnagar 129
16 Indore 126
17 Ankaleshwar 126
18 Satna 124
19 Surat 124
20 Dhanbad 121
21 Bhilai 118
22 Delhi 115
23 Howrah 113
24 Guwahati 112
25 Kolkata 110
Note :- The data of Jharia is of industrial area and data of
Agra is of Taj Mahal (Sensitive area)
(खबर तो बुरी है पर बधाई इसलिए कि अलवर कहीं तो टॉप टेन में है, अलवरवासियों से माफी के साथ )