Saturday, November 3, 2007

ब्‍लॉगर्स के लिए खुशखबरी


शनिवार को राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी के वार्षिक पुरस्‍कारों की घोषणा की गई है। ब्लॉगर्स के लिए खुशी की बात यह है कि जयपुर के ब्‍लॉगर डॉ: दुर्गाप्रसाद प्रसाद अग्रवालजी को उनके यात्रा वृतांत आंखन देखी के लिए कन्‍हैयालाल सहगल पुरस्‍कार की घोषणा की गई है। इसमें उन्‍हें प्रशस्ति पत्र के साथ 15 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। अग्रवाल साहब जोगलिखी नाम से ब्‍लॉग लिखते हैं और वेब पत्रिका इंद्रधनुष इंडिया के संपादक भी हैं।

इसके अलावा जयपुर के रसकपूर फेम आनंद शर्मा को मीरा पुरस्‍कार और और जयपुर के ही रतन जांगिड को डॉ रांघेय राघव पुरस्‍कार दिया जाएगा। जयपुर के डॉ रवि श्रीवास्‍तव को उनकी पुस्‍तक परम्‍परा इतिहास बोध और साहित्‍य के लिए देवराज उपाध्‍याय पुरस्‍कार दिया जाएगा।
ब्‍लॉगर्स की ओर से बधाई

11 comments:

अनूप शुक्ल said...

हमारी भी बधाई!

उन्मुक्त said...

हमारी भी बधाई

Rajesh Roshan said...

बहुत बहुत बधाई

अनुनाद सिंह said...

डा. दुर्गाप्रसाद जी का लेखन निश्चय ही इस पुरस्कार का अधिकारी था। हम सौभाग्यशाली रहे कि उनके कुछ लेख पढ़ लिये थे।

बधाई ! हिन्दी चिट्ठाजगत भी गौरवान्वित हुआ।

सुनीता शानू said...

बहुत-बहुत बधाई...

drdhabhai said...

बधाई

Sanjeet Tripathi said...

वाह!! बधाई!!

बालकिशन said...

डॉ: दुर्गाप्रसाद,आनंद शर्मा,रतन जांगिड और डॉ रवि श्रीवास्‍तव को बहुत-बहुत बधाई... और आपको धन्यवाद.

Udan Tashtari said...

बहुत बहुत बधाई अग्रवाल जी को हमारी तरफ से.

डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल said...

मैं आप सब मित्रों के प्रति कृतज्ञ हूं, राजीव जी के प्रति तो खास तौर पर जिन्होंने यह सुखद समाचार आप सब तक पहुंचा कर मेरी खुशी में इज़ाफा किया.
बहुत बहुत धन्यवाद.

डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल said...

मैं आप सब मित्रों के प्रति कृतज्ञ हूं, राजीव जी के प्रति तो खास तौर पर जिन्होंने यह सुखद समाचार आप सब तक पहुंचा कर मेरी खुशी में इज़ाफा किया.
बहुत बहुत धन्यवाद.