Thursday, August 7, 2008

कौनसी खबर दिखाएंगे ये चैनल




देश के सामने एक नया नवेला न्यूज चैनल है, वायस ऑफ इंडिया। इसके संपादक भी बड़े नामधारी पत्रकार हैं, रामकृपाल सिंहजी। पर चैनल का विज्ञापन इतना भद्दा? अब पता नहीं चैनल पर खबर दिखाते हैं या फिर भ्रम ही दूर करते हैं।

4 comments:

Udan Tashtari said...

भगवान मालिक है...भारत का कुछ नहीं कर पा रहे तो कम से कम इनका भला करें.

कुमार विनोद said...

बिलकुल सटीक, अब जिनका एड ही इतना भ्रामक हो, उनका तो बस शनि ही भला करे, लेकिन एक बात है, चलिए कोई तो मान रहा है, जिनता बड़ा भ्रम, उतनी बड़ी खबर का ट्रेंड स्ट्रोंग हो गया है.

रंजन (Ranjan) said...

ये आगज है तो अंजाम क्या होगा..

khurapatee said...

विनोद जी, जितना बड़ा भ्रम उतनी बड़ी ख़बर का भ्रम केवल आप को ही है. कभी भी इस तरह का ट्रेंड स्ट्रोंग नहीं हुआ. ख़बर तो बस खबर ही होती है कोई भ्रम ख़बर नही हो सकती. भ्रम को ख़बर बना के परोसने वालो का भ्रम जल्दी ही दर्शक या पाठक दूर कर देते हैं. पर ये केवल विज्ञापन है जो लोगो को आकर्षित कर रहा है. ये प्रचार करने का तरीका है और कुछ भी नही. इससे न्यूज़ चैनेल की गंभीरता का अंदाजा नही लगाया जा सकता.