देश के सामने एक नया नवेला न्यूज चैनल है, वायस ऑफ इंडिया। इसके संपादक भी बड़े नामधारी पत्रकार हैं, रामकृपाल सिंहजी। पर चैनल का विज्ञापन इतना भद्दा? अब पता नहीं चैनल पर खबर दिखाते हैं या फिर भ्रम ही दूर करते हैं।
बिलकुल सटीक, अब जिनका एड ही इतना भ्रामक हो, उनका तो बस शनि ही भला करे, लेकिन एक बात है, चलिए कोई तो मान रहा है, जिनता बड़ा भ्रम, उतनी बड़ी खबर का ट्रेंड स्ट्रोंग हो गया है.
विनोद जी, जितना बड़ा भ्रम उतनी बड़ी ख़बर का भ्रम केवल आप को ही है. कभी भी इस तरह का ट्रेंड स्ट्रोंग नहीं हुआ. ख़बर तो बस खबर ही होती है कोई भ्रम ख़बर नही हो सकती. भ्रम को ख़बर बना के परोसने वालो का भ्रम जल्दी ही दर्शक या पाठक दूर कर देते हैं. पर ये केवल विज्ञापन है जो लोगो को आकर्षित कर रहा है. ये प्रचार करने का तरीका है और कुछ भी नही. इससे न्यूज़ चैनेल की गंभीरता का अंदाजा नही लगाया जा सकता.
4 comments:
भगवान मालिक है...भारत का कुछ नहीं कर पा रहे तो कम से कम इनका भला करें.
बिलकुल सटीक, अब जिनका एड ही इतना भ्रामक हो, उनका तो बस शनि ही भला करे, लेकिन एक बात है, चलिए कोई तो मान रहा है, जिनता बड़ा भ्रम, उतनी बड़ी खबर का ट्रेंड स्ट्रोंग हो गया है.
ये आगज है तो अंजाम क्या होगा..
विनोद जी, जितना बड़ा भ्रम उतनी बड़ी ख़बर का भ्रम केवल आप को ही है. कभी भी इस तरह का ट्रेंड स्ट्रोंग नहीं हुआ. ख़बर तो बस खबर ही होती है कोई भ्रम ख़बर नही हो सकती. भ्रम को ख़बर बना के परोसने वालो का भ्रम जल्दी ही दर्शक या पाठक दूर कर देते हैं. पर ये केवल विज्ञापन है जो लोगो को आकर्षित कर रहा है. ये प्रचार करने का तरीका है और कुछ भी नही. इससे न्यूज़ चैनेल की गंभीरता का अंदाजा नही लगाया जा सकता.
Post a Comment