Sunday, September 28, 2008

कौनसा लैपटॉप खरीदना चाहिए, राय दें

लैपटॉप खरीदना है। सभी तकनीकी साथियों से राय चाहिए। ज्यादा काम नहीं है, बस घरेलू काम धाम गाने सुनने, ब्लॉगिंग और छोटा मोटी जरूरतों में काम आ सके।उम्मीद है सही राय मिलेगी

9 comments:

रंजन (Ranjan) said...

hp/compqe का basic model ले सकते है.. करीब २४००० का है.. सभी जरुरी feature के साथ.. ३-४ मित्रों को दिलवाया है.. सभी खुश है.. मैं भी use कर रहा हू 4 वर्षो से.. कोई शिकायत नहीं..

रवि रतलामी said...

hp का ठीक हो सकता है, compaq के मॉडल बहुत ही घटिया होते हैं. मैंने पिछले साल खरीदा और गारंटी पीरियड में तीन बार बड़ी बड़ी हार्डवेयर की समस्याएं आईं. इसका डिस्प्ले भी चमकीला है जिससे रिफ़्लेक्शन दिखता है. मेरे डिस्प्ले में साल भर बीत नहीं पाया और अब इसमें काले धब्बे बनने लगे हैं.

अलबत्ता जो आपकी रिक्वायरमेंट है उसके हिसाब से Ausus ईपीसी (नेटबुक) ले सकते हैं. इसके बारे में जी विश्वनाथ ने बढ़िया रिव्यू यहाँ लिखा है - http://halchal.gyandutt.com/2008/07/blog-post_10.html

मेरी अगली खरीदी इसी में से कोई एक होगी :)

Anonymous said...

ये तो इस पर निर्भर करता है कि आपकी जेब में मुद्रायें कितनी हैं?

सबसे अच्छा सोनी वायो, इसके अनेकों माडल है, जेब के अनुसार देख लें
दूसरा लेनोवो

अविनाश वाचस्पति said...

प्रिय राजीव
पहले लेनी थी राय
कि लेपटाप खरीदूं या डेस्‍कटाप
फिर लेते राय
डेस्‍कटाप क्‍यों न खरीदा जाये
उसके बाद लेपटाप खरीदने की
मिलती सलाहें, उसके बाद
लेपटाप पर जमाते निगाहें
तकनीक की टेढ़ी होती हैं राहें
सब झोली भर रहे हैं फैलाकर बाहें
वो लेना जिसमें सब कुछ समा जाए
और उसमें तकनीक सारी समाए

Udan Tashtari said...

पहले तय तो करिये कि क्या करना है?????

एक तरफ कहते हैं कि छोटा मोटा काम, फिर कहते हैं ब्लॉगिंग...भाई मेरे..ब्लॉगिंग को बहुत हल्के से लेकर जा रहे हैं क्या?? वो भी आप जैसे धाकड़ ब्लॉगर! :)

"तिनका" said...

Hi Rajeev,
We got a four laptop all are "acer" but you should go "IBM Think Pad" for higher range and if you wanna go for lower range than go fo HP. but always take the best configuration .What ever may be use but you should not compromise on the technology. It should always latest one.
Regards
Vivek

रूपाली मिश्रा said...

डेल का लैपटॉप आप अपनी जरूरतों के हिसाब से तैयार कर सकते हैं सीधा वेब साईट पर जाइये और अपनी जरुरतोंं के हिसाब से देख लीजिये मेरे पास है और अच्छा है

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा said...

राजीव मेरे पास ibm thinkpad है, ब्लागिंग व म्यूजिक सुनने और इस तरह के छोटे मोटे कामों के लिए सही है। अगर आपको ज्यादा ट्रेवल नहीं करना होता तो आपका डेस्कटाप बेहतर है।

अविनाश वाचस्पति said...

Next वाले Asus का लेपटाप लगभग 10000/- रुपये में दे रहे हैं। आज के नवभारत टाइम्‍स में इस बाबत पूरे एक पेज का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। वैसे उसका रेट ज्‍यादा है। उसे देखकर राय दीजिए, क्‍या वो उपयुक्‍त है, छोटे और मोटे - ध्‍यान दें 'मोटे' कामों के लिए। बतलायें अवश्‍य। avinashvachaspati@gmail.com